Posts

Tulsi Paints

नेटवर्क मार्केटिंग में मेरे विचार

यदि कोई इंसान अपने जीवन में कामयाब होना चाहता है उसे क्या करना चाहिए ?  यदि वह गरीब है आप उसके पास कोई संसाधन नहीं है फिर भी उसकी चाहत  अमीर आदमी बनने की है तो वह क्या करें? मेरे हिसाब से रोजगार के लिए कोई धंधा करना चहिए वह भी नाम मात्र का पैसा जो कि केवल नेटवर्क मार्केटिंग में ही संभव है , परंतु बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करते हैं और फेल हो जाते हैं क्योंकि वह बिजनेस में तो आ जाते हैं परंतु उनको पता नहीं होता की क्या करें और कैसे करें? अनुभव प्राप्त करने के लिए उसे व्यक्ति को मैदान क्षेत्र में उतरना होगा , उसे  अपने  अंदर  कई प्रकार के गुणों को विकसित करना होगा। कुछ गुणों को यहां बताया जा रहा  है- 1) बेचने की कला (Art of Selling) 2) बात-चीत का तरीका (Communication skill)  3) शारीरिक भाषा (Body language) 4)  लोगों के सामने बोलने की क्षमता (Public speaking) 5)  अपने ऊपर पूर्ण विश्वास (Self confidence) 6) अपने सिद्धांत पर दृढ़ रहना जैसे - सच्चाई , ईमानदारी , आदर , जिम्मेदारी । 7) बड़ी सोच तथा बड़ी सोच के साथ बड़ा कार्य करने की क्षमता...