यदि कोई इंसान अपने जीवन में कामयाब होना चाहता है उसे क्या करना चाहिए ?
यदि वह गरीब है आप उसके पास कोई संसाधन नहीं है फिर भी उसकी चाहत अमीर आदमी बनने की है तो वह क्या करें?
मेरे हिसाब से रोजगार के लिए कोई धंधा करना चहिए वह भी नाम मात्र का पैसा जो कि केवल नेटवर्क मार्केटिंग में ही संभव है , परंतु बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करते हैं और फेल हो जाते हैं क्योंकि वह बिजनेस में तो आ जाते हैं परंतु उनको पता नहीं होता की क्या करें और कैसे करें?
अनुभव प्राप्त करने के लिए उसे व्यक्ति को मैदान क्षेत्र में उतरना होगा , उसे अपने अंदर कई प्रकार के गुणों को विकसित करना होगा। कुछ गुणों को यहां बताया जा रहा
है-
1) बेचने की कला (Art of Selling)
2) बात-चीत का तरीका (Communication skill)
3) शारीरिक भाषा (Body language)
4) लोगों के सामने बोलने की क्षमता (Public speaking)
5) अपने ऊपर पूर्ण विश्वास (Self confidence)
6) अपने सिद्धांत पर दृढ़ रहना जैसे - सच्चाई , ईमानदारी , आदर , जिम्मेदारी ।
7) बड़ी सोच तथा बड़ी सोच के साथ बड़ा कार्य करने की क्षमता।
8) अपने बारे में कम तथा दूसरों के बारे में ज्यादा सोचने की क्षमता का विस्तार करना।
9) गुस्सा ना करना , अपनी वाणी पर अंकुश रखना , मित्रता पूर्ण रवैया अपनाना , लालची ना होना , दूसरों को गलत करने के बावजूद अपना व्यवहार सही रखते हुए समस्याओं का समाधान करना।
10) मुसीबत वाले कार्यों में एक लीडर की भांति हमेशा आगे रहना , कितना भी कठिन स्थिति हो अपने वचन व व्यवहार को सही रखना।
11) लगातार प्रयास करते रहना तथा दूसरों को भी अपने भांति बनाना।।
12) प्रत्येक दिन किताबों का अध्ययन करना।
सीखने का समय लगभग 5 वर्ष
ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने टीम में शामिल करना तथा उनको सभी गुणों से परिचित कराना तथा उनके साथ फील्ड में उतरकर उनको आगे कर उनकी हिम्मत को बढ़ाना तथा उनके अच्छे कार्यों के लिए उनकी तारीफ करना ।
टीम में जितनी जल्दी डुप्लीकेशन होगा उतरी जल्दी कामयाबी मिलेगी ।
Very good service
ReplyDelete